-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
कल 29/11/2024 को धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करेंगे ग्राम मेघा के व्यापारीगण एवं समस्त ग्रामवासी

कल 29/11/2024 को धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करेंगे ग्राम मेघा के व्यापारीगण एवं समस्त ग्रामवासी

कल 29/11/2024 को चक्काजाम करेंगे ग्राम मेघा के व्यापारीगण एवं ग्रामवासी 

वैकल्पिक मार्ग न बनने से लोग परेशान 

कब बनेगा अन्य वैकल्पि मार्ग?
जनता है नाखुश क्या यही है सुशासन?
हमने नीचे ग्राम मेघा के व्यापारी और ग्रामवासियों के द्वारा तहसीलदार को दिए पत्र को उल्लेखित किया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी के वैकल्पिक मार्ग काफी खतरा है । और तीन ,और मुद्दों की बात इस पत्र में कि गई है । 

प्रति,

श्रीमान तहसीलदार साहब जी तहसील कार्यालय मगरलोड

विषय: घरणा प्रदर्शन एवं चक्काजाम जानकारी हेतु महोदय जी,

विषयान्तर्गत लेख है कि हम व्यापारीगण मेघा एवं समस्त ग्रामवासी मेया विगत 21/09/2024 से व्यवसायिक दृष्टी एवं यातायात दृष्टिकोण से मेघा पुल टूट जाने के कारण काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है।
 जनसमस्या 
1. स्कूल एवं कालेज जाने में छात्र छात्रओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है। आधे से ज्यादा विद्याथियों स्कूल, कालेज नहीं जा पा रहें है।

2. आम जनता को मेधा से कुरूद जाने में 35 से 40 कि.मी. घुम कर जाना पड रहा है।

3. मेघा व्यापार पूर्ण रूप से ढप्प पड गया है।

4. जो अभि वैकल्पिक एनीकट से रास्ता बनाया गया है जो काफी खतरा है कभी भी दुर्घटना होने की अधिक संभावना है।

अतः यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए तत्काल व्यवस्था नहीं होने के कारण। दिवसीय धरणा प्रदर्शन एवं चक्काजाम दिनांक 29/11/2024 दिन- शुक्रवार को बस स्टैण्ड मेघा में किया जायेगा जिनकी जानकारी आपको प्रस्तुत है।

0 Response to "कल 29/11/2024 को धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करेंगे ग्राम मेघा के व्यापारीगण एवं समस्त ग्रामवासी "

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article