मगरलोड कॉलेज में 4 जनवरी को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
Comment
यशवंत राव मेघा वाले शासकीय कॉलेज मगरलोड में जन भागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। प्राचार्य डॉ. प्रभा वेरूलकर ने बैठक एजेंडों की जानकारी दी। कॉलेज के वेबसाइट को अपडेट करने, स्नातक में बीए राजनीति विषय में कक्षा शुरू करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जन भागीदारी समिति की सदस्यों ने सभी एजेंडों पर अनुमति दी।
कॉलेज का वार्षिकोत्सव 4 जनवरी 2025 को मनाने का निर्णय लिया गया। जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को स्नातक करने के बाद स्नातकोत्तर के लिए कुरूद, धमतरी, रायपुर जाना पड़ता है। इसके लिए जन भागीदारी समिति सदस्यों मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करने सहमति दी है। बैठक में समिति सदस्य शत्रुघ्न साहू, बीआर नाग, दिनेश अग्रवाल, नारायण ध्रुव, पवन निषाद, मुरली सिन्हा, भुनेश्वरी ठाकुर, अशोक साहू, डाकुवर साहू, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. घनश्याम देवांगन, सहायक प्राध्यापक निरूपा साहू, पीयूष वाही, खोमेश्वर निषाद, विजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।
0 Response to "मगरलोड कॉलेज में 4 जनवरी को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें