-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
95 लीटर अवैध महुआ शराब और 1800 किलो लाहन जब्त

95 लीटर अवैध महुआ शराब और 1800 किलो लाहन जब्त

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे ग्राम सलोनी के मुडहौर नाला के पास नगरी ब्लाक में कार्यवाही करते हुए 95 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया एवं लगभग 1800 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया। इसके साथ ही अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। आबकारी विभाग की टीम आरोपी तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई।इस अवसर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम, आबकारी उप निरीक्षक अजय मारकण्डे, दयाराम गोटे, आशीष ध्रुव, आबकारी प्रधान आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, आबकारी आरक्षक प्रशांत यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

0 Response to "95 लीटर अवैध महुआ शराब और 1800 किलो लाहन जब्त"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article