-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
रविवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले दो ग्रामीणों को अमूल दूध कंपनी की गाड़ी ने कुचल|, कंवर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पेरपार पास की घटना

रविवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले दो ग्रामीणों को अमूल दूध कंपनी की गाड़ी ने कुचल|, कंवर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पेरपार पास की घटना

धमतरी। रविवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले दो ग्रामीणों को अमूल दूध कंपनी की गाड़ी ने कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। सूचना मिलते ही कंवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कैसे घटी घटना?

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेरपार निवासी उदय राम पटेल उम्र लगभग 60 वर्ष और राजकुमार पटेल 55 वर्ष रोजाना की तरह सुबह घूमने के लिए निकले हुए थे। तभी पुरूर तरफ से आ रही अमूल दूध कंपनी की गाड़ी सीजी 07 सीई 6065 ने पेरपार और पेंडरवानी के बीच दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उदाराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग में चौड़ीकरण के बाद बेलगाम वाहन दौड़ती रहती है। सूचना पर कंवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर अस्पताल ले जाया गया। ड्राइवर फरार हो गया है। गाड़ी में कंडक्टर सोया हुआ था जिसे उठाकर घटना की सूचना देने के बाद पकड़ा गया।

0 Response to "रविवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले दो ग्रामीणों को अमूल दूध कंपनी की गाड़ी ने कुचल|, कंवर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पेरपार पास की घटना"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article