विभा का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन
रविवार, 8 दिसंबर 2024
Comment
धमतरी। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय पीजी कॉलेज धमतरी के प्राचार्य डॉ विनोद पाठक, जिला संगठक निरंजन कुमार के निर्देशन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम, भीखमचंद के मार्गदर्शन में कॉलेज की स्वयंसेविका विभा पाण्डेय का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर के लिए हुआ था। शिविर का संचालन बीआईटी पटना में हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ के 28 स्वयंसेवक सम्मिलित हुये जिसमें 14 स्वयंसेवक और 14 स्वयंसेविका थे बीआईटी बिरला इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी पटना में 6 राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पटना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के स्वयंसेवक शामिल हुए। ल हुए थे। सभी ने अपने अपने राज्य की कला को प्रदर्शित किया। छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुये यहां के लोकनृत्य, लोकगायन एवं लोकपर्व को नृत्य एवं गायन के माध्यम से परिलक्षित किया जैसे कर्मा, ददरिया, फाग गीत, सुआ नित्य, राउत नाचा, हरेली, आदिवासी नृत्य, चैत्र नवरात्र आदि त्योहार को छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के माध्यम से प्रस्तुत किया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से 5 स्वयंसेवक गए थे जिसमें 3 स्वयंसेवक थे और 2 स्वयंसेविका थी। वहां स्वयंसेवकों को अनुशासित रहते हुए जनमानस की सेवा करना सिखाया गया। समय प्रबंधन विषय को गंभीरतापूर्वक ले कर तय समय में कार्य कर जीवन को सफल बनाने का उपाय बताया गया। प्राचार्य डॉ वीके पाठक ने विभा पाण्डेय को उसके कठिन परिश्रम के लिये बधाई दी। उक्त चयन पर डॉ चन्द्रिका साहू, डॉ हेमवती ठाकुर, डॉ एके सिंग, पीसी चौधरी, खेदूराम भारती, अमरसिंह साहू, डा दूजराम टंडन, कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम, भीखमचंद वरिष्ठ स्वयंसेवक अपर्णा, संकेत, विवेक, मोनिका, संदीप, ओम, खुशी, वीणा, ललिता, तिलेश्वरी, डोमेन्द्री, परमानंद, रामानंद, कुलदीप, प्रहलाद आदि ने बधाई दी।
0 Response to "विभा का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें