नवागांव के युवाओ द्वारा पूर्व विधायक से की मिनी स्टेडियम की मांग
शनिवार, 28 दिसंबर 2024
Comment
मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव मे पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने सिरकत किया जहा पर अनेको कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया वही भाजपा मंडल मगरलोड अध्यक्ष रोहित मोहन साहू के नेतृत्व मे नवागांव के युवाओ के साथ मिलकर सिहावा विधानसभा छाया विधायक श्रवण मरकाम से मिनी स्टेडियम खेल स्कोड का मांग किया हैं जिसमे रोहित मोहन साहू ने छाया विधायक को बताया की ग्राम पंचायत नवागांव मे बहुत बड़ा खेल का मैदान आरक्षित हैं लेकिन स्टेडियम और खेल स्कोड न् होने के कारण युवाओ को खेलने मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ता हैं मिनी स्टेडियम खेल स्कोड का निर्माण होने से नवागांव के युवाओ को क्रिकेट बॉलीबॉल फुटबाल हॉकी कब्बडी दौड़ एवं अन्य खेल मे रूचि बढेगा और आगे जिला स्तरीय से स्टेट नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल तक बच्चे आगे जा बढेगा वही पुलिस आर्मी जैसे एवं अन्य फ़ोर्स मे भर्ती होने के लिए तैयारी कर सकेंगे छाया विधायक श्रवण मरकाम ने मिनी स्टेडियम की मांगो को आगे तक ले जाकर जल्दी से पूर्ण कराने की अस्वासन दिया हैं युवा प्रमुख भूपेन्द्र चेलक के साथ छत्रपाल तेलासी, तिलक साहू, चेष्टवान साहू, सूर्यकांत कँवर, टिकेश्वर कँवर, टोमेश कँवर, बालमुकुन्द, तुलेश साहू, गिरीश विश्वकर्मा, हेमराज निषाद, खेमू कँवर एवं अनेक युवा उपस्थित रहें।
0 Response to "नवागांव के युवाओ द्वारा पूर्व विधायक से की मिनी स्टेडियम की मांग"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें