ब्रेकिंग दुर्ग: कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गाय के चमड़े से भरा एक ट्रक पकड़ा गया....
रविवार, 29 दिसंबर 2024
Comment
दुर्ग से बड़ी सामने आ रही है यहा कुम्हारी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को पकड़ा है गाय का चमड़ा लगा हुआ था। ये महाराष्ठ से नागपुर से आ रही थी ओर रायपुर की और जा रही राजनांग्गाव के पास से कुछ लोगो की नजर ट्रक के पिछे गई ट्रक से लगातार बुंद गिर रहा था इस साथ हि ट्रक से बदबू भी आ रही थी लोगो को शक हुआ इसके बाद ट्रक से लगातार पीछा किया रायपुर प्लाजा मे रोक कर पूछ ताछ की उसमे पीछे का दरवाजा खोला तो गाय का चमड़ा निकला इसके वाद मौक़े पर पुलिस पहुंची। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "ब्रेकिंग दुर्ग: कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गाय के चमड़े से भरा एक ट्रक पकड़ा गया...."
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें