रेनबो स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Comment
रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी का 12वां वार्षिक सांस्कृतिक समारोह अभ्युदय 2024-25 का आयोजन स्कूल परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर नागेंद्र दुबे थे। अध्यक्षता निजी विद्यालय संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डे ने की। विशेष अतिथि डीपीएस स्कूल धमतरी के डायरेक्टर हर्ष अग्रवाल, श्रवण साहू, तुमन साहू आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने संगीतमय सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत, राज गीत और गुरू वन्दना की प्रस्तुति दी। डायरेक्टर पारखदास मानिकपुरी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान न होकर बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होना चाहिए।
इसके लिए हमारी संस्था द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने वार्षिक गतिविधियों व संस्था की उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि नागेंद्र दुबे ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
0 Response to "रेनबो स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें