लुगे के ग्रामीणों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
Comment
ग्राम पंचायत छिपली के आश्रित ग्राम लुगे के ग्रामीणों ने तहसील दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लुगे में महादेव मंदिर समिति की जगह पर हुए अतिर मण को हटाने तहसीलदार मगरलोड द्वारा लिखित आदेश किया गया था। इस आदेश के परिपालन में ग्राम में सूचना आहूत हुई, लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण पदाधिकारियों को नजरअंदाज करते हुए ग्राम के एक व्यक्ति को अहमियत देते हुए राजनीतिक दबाव में तहसीलदार अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि महादेव मंदिर समिति को चार्ज व अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश हुआ था। विपक्ष समय में उपस्थित नहीं होते तो एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए महादेव मंदिर समिति को चार्ज देने की बात कही गई थी। मगरलोड तहसीलदार समिति को चार्ज दिलाने पहुंचे, न ही अतिक्रमण हटाया। आक्रोशित ग्रामीण गुरूवार को मगरलोड तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। अधिकारियों की समझाईश के बाद प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से बात की। मौके पर एसडीओपी रागिनी मिश्रा, मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे। घेराव करने वालों में ग्रामीण कृष्ण कुमार, लोचन कुमार, भुनेश्वर, थानु राम, जगदीश, अलेन साहू, श्यामलाल निषाद, जैतलाल आदि शामिल है।
0 Response to "लुगे के ग्रामीणों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें