द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, अमलीडीह मे आनंद मेला महोत्सव का हुआ आयोजन
रविवार, 8 दिसंबर 2024
Comment
मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत पैरी सोढू नदी के तट पर सिरकट्टी आश्रम के पास द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, अमलीडीह मे आनंद मेला महोत्सव का आयोजन हुआ । जिसमें स्कूल छात्र छात्राए स्टॉफ पालक/अभिभावक का काफी भीड़ और उत्साह रहा
स्कूल के संचालक डी. के आडिल ने बताए की कुल 32 सेंटर स्कूल बच्चों के द्वारा लगाया गया था। जिसमें 65 से अधिक प्रकार का स्वादिष्ट व्यंजन लगाए गए थे।
इस मेला महोत्सव में विद्यालय के प्राचार्य बी. गिरी शिक्षक- शिक्षिका प्रेमन भारती, टुकेश्वर साहू, द्वारिका यादव, नीता साहू, भारती साहू प्रिया साहू हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्राएं एवं पालक गण आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, अमलीडीह मे आनंद मेला महोत्सव का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें