-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
Breaking: ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

Breaking: ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

नगर पंचायत भखारा की घटना

धमतरी/भखारा। 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात नगर पंचायत भखारा में दर्दनाक घटना हुई है। चलते ट्रक के पीछे कार घुस गई इस हादसे में बोरझरा निवासी दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे रायपुर की तरफ से ट्रक क्रमांक सीजी 13 AG 7236 भखारा की ओर आ रही थी। उसके पीछे indica कार क्रमांक CG04 HB 4953 भी आ रही थी। भखारा घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास ट्रक के पीछे कार घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे कार का बड़ा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। जिसमें कार सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में ग्राम बोरझरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और दूसरा लिकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू है। लक्की कक्षा दसवीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि दोनों नया रायपुर ऊपरवारा रिश्तेदार के घर गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे।

इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक और कार दोनों एक ही तरफ से भखारा की ओर आ रहे थे। तभी कोलियरी मोड़ के पास यह आशंका है कि सामने ब्रेकर में ट्रक ने वाहन को धीमी किया और इसी दौरान कार उसमें जा घुसी। कार सवार दोनों घायलों को निकाला गया। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

0 Response to "Breaking: ट्रक के पीछे घुसी कार, दो भाइयों की दर्दनाक मौत"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article