Breaking : वाह रे निर्दयी मां!अपने जिगर के टुकड़े नवजात को बोरी में भरकर फेंका, फैली सनसनी
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Comment
धमतरी । भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरोटा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रोड में नाली के पास बोरी में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। तत्काल ग्रामीण एकत्रित हो गए। मितानिन ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।आज के युग में भी ऐसी निर्दयी मां होती है जो अपने जिगर के टुकड़े को फेंकने से परहेज नहीं करती है ।।25 दिसंबर की सुबह ग्राम चरोटा में नाली के पास बोरी में भरे हुए नवजात शिशु मिला। तत्काल मितानिन राधा ध्रुव मौके पर पहुंची। कोर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करा कर ग्रामीण अध्यक्ष पारथ ठाकुर, विनोद सिन्हा, एंबुलेंस चालक धनंजय साहू के सहयोग से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां पर इलाज जारी है। सूचना मिलती ही बाल संरक्षण की टीम भी पहुंच गई। इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि अभी किसी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है। बच्चे के परिजन की तलाश की जा रही है।मितानिन राधा ध्रुव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की बोरी में नवजात शिशु पड़ा हुआ है। तुरंत पहुंचे कर पास में खड़ी महिला स्कार्फ लेकर बच्चे को लपेट कर कोर्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां पर सिस्टर द्वारा इलाज करने के बाद एंबुलेंस से ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यदि थोड़ी सी देरी होती है तो बच्चा का बचना मुश्किल हो जाता। उन्होंने बताया कि ऐसी मां पर कार्रवाई होनी चाहिए। आशंका है कि यह नाजायज संबंध का परिणाम हो सकता है।
इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि किरण शिंदे ने बताया कि सुबह लगभग 7:45 बच्चे नवजात शिशु को लाकर भर्ती कराया गया। बच्चे का प्रसव कुछ ही घंटे पूर्व हुआ था। बच्चे का तापमान काफी कम था जिसे वार्मर में रखकर इलाज किया जा रहा है।
सूचना पर बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी राजीव गोस्वामी, चाइल्ड हेल्पलाइन के केंद्र समन्वयक नीलम साहू और सदस्य मनीषा निषादजिला अस्पताल पहुंचे। राजीव गोस्वामी ने बताया कि इलाज के बाद अस्पताल से बच्चे लेकर CWC में पेश किया जाएगा। उनके आदेश अनुसार दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर में रखा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "Breaking : वाह रे निर्दयी मां!अपने जिगर के टुकड़े नवजात को बोरी में भरकर फेंका, फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें