Breaking: मड़ई की रात ग्रामखिसोरा में युवक की हत्या, जांच में जुटी
शनिवार, 28 दिसंबर 2024
Comment
मगरलोड। पुलिस चौकी करेली बड़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिसोरा में हत्या की घटना सामने आई है। जिसमें युवक धान खरीदी केंद्र के पास मृत अवस्था में पड़ा है। सरपंच की सूचना पर करेली बड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
ग्राम खिसोरा में 27 दिसंबर को मड़ई का आयोजन किया गया था। सुबह-सुबह सूचना मिली कि गांव के आउटर धान खरीदी केंद्र के पास एक युवक मृत अवस्था पड़ा हुआ है जिसके पास बाइक और बैग भी रखा हुआ है। मौके पर जब लोग पहुंचे तो देखा चेहरा ढका हुआ था। गले में फंदा लगा हुआ था। चेहरे पर खून के निशान भी थे। सरपंच गिरेश साहू ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक का नाम संजू विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष पिता यशपाल विश्वकर्मा है। आरोपी अज्ञात है। FSL टीम को भी धमतरी से बुलाया गया है।
0 Response to "Breaking: मड़ई की रात ग्रामखिसोरा में युवक की हत्या, जांच में जुटी"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें