Dead Body: सिहावा से लापताव्यक्ति की गंगरेल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
Comment
धमतरी। लगभग 1 सप्ताह पहले सिहावा क्षेत्र से लापता व्यक्ति की गंगरेल मानव वन के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
शुक्रवार 6 दिसंबर को रुद्री पुलिस को सूचना मिली कि मानव वन के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जहां से बदबू भी आ रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्ति ग्राम पदमपुर थाना सिहावा के वीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई। तत्काल सिहावा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
वहां से उनके परिजनों ने पहुंचकर शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र देवांगन एक दिसंबर से गायब थे और 3 दिसंबर को सिहावा में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। मृतक कृषि कार्य करता था।इस मामले में रुद्री थाना ASI उमेश शुक्ला ने बताया कि गंगरेल मानव वन में लाश मिली है, जो कुछ दिन पुरानी लग रही है। लाश से बदबू आ रही है। उच्च अधिकारियों को सूचित कर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।
यह लेख ind 24 news द्वारा लिया गया है।
0 Response to "Dead Body: सिहावा से लापताव्यक्ति की गंगरेल में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें