माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे, युवक को पीट-पीटकर मार डाला.. VIDEO: पिता बोले-इकलौता बेटा था, वंश खत्म हो गया; धमतरी में धान चोरी के शक में हत्या
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Comment
छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक को डंडे से पीटते और थप्पड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं युवक को लात-घूंसे भी बरसाते नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई के दौरान महिलाएं भी नजर आ रही हैं।
सोमवार की रात धान चोरी के शक में पिटाई से युवक की मौत हो गई थी। घटना के विरोध में पटेल समाज गुरुवार को एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।
समाज ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और परिजन को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।पिता बोले- मेरा वंश खत्म हो गया
मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन युवक के पिता ने कहा कि मारपीट के दौरान और भी लोग शामिल थे। उनकी भी पहचान कर कार्रवाई की जानी चाहिए। पिता ने रोते हुए कहा कि, युवक उनका इकलौता बेटा था, उनका वंश खत्म हो गया है।महिलाओं समेत कई लोग घर से खींचकर ले गए
मामला कुरुद थाने के सिरसिदा गांव का है। पिता के अनुसार बेटे कार्तिक पटेल (19 साल) को महिलाओं समेत कई लोग रात में घर से खींचकर ले गए। इसके बाद गांव के मेन चौक पर पीटना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि, पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन पुलिस सुबह तक नहीं पहुंची।
माता-पिता हाथ पैर जोड़ते रहे...
माता-पिता हाथ पैर जोड़ते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने चोर का साथी कहकर युवक को रात भर पीटा। सुबह पिता युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 23 दिसंबर को कुरूद पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 13 आरोपियों को पकड़ा, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।दोषियों को फांसी की सजा की मांग
पटेल समाज के जिलाध्यक्ष मिश्री लाल ने कहा कि, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। समाज के पास पिटाई करते हुए वीडियो भी है, जिसमें और भी आरोपी दिखाई दे रहे हैं। दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए।
पिता ने कहा- हम गिड़गिड़ाते रहे...
मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने कहा कि, उस रात हम गिड़गिड़ाते रहे फिर भी पीटने वाले लोगों का दिल नहीं पसीजा। हमारा इकलौता बेटा तो अब नहीं रहा, लेकिन मेरे साथ समाज खड़ा हुआ है।
मामले की जांच जारी - ASP
ASP मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि, इस मामले पर 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और भी लोग दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे, युवक को पीट-पीटकर मार डाला.. VIDEO: पिता बोले-इकलौता बेटा था, वंश खत्म हो गया; धमतरी में धान चोरी के शक में हत्या"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें