-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
फ़ेमस भारतीय यूट्यूबर ट्रिगरड़ इंसान की सगाई किसके साथ हुई ? Who is the famous Indian YouTuber Triggered Insaan engaged to?

फ़ेमस भारतीय यूट्यूबर ट्रिगरड़ इंसान की सगाई किसके साथ हुई ? Who is the famous Indian YouTuber Triggered Insaan engaged to?

 फेमेस भारतीय यूट्यूबर ट्रिगरड इंसान की सगाई किसके के साथ हुई? 

भारतीय यूट्यूबर निश्चय मलहन की सगाई हो गई है। Triggered insaan की सगाई हो चुकी है। 26 नवंबर 2024 को रुचिका राठौड़ के साथ हुई । निश्चय ने 6 दिसंबर की रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की और लोगों को अपने सगाई के बारे में खुश खबर दी। लोग यह देख के दंग रह गए इनके फॉलोवर को लगा कि यह कोई प्रैंक है। लेकिन उन्होंने खुद उस फोटो के नीचे लोगो को कमेंट किया कि यह कोई प्रैंक नहीं है। 
कौन है रुचिका राठौड़? Who is Ruchika Rathore? 

रुचिका राठौड़ बिहार की है। वे एक सोशल मीडिया इन्फुलेंसर है। ओर इनका एक यूट्यूब चैनल भी है । वो पिछले कुछ सालों से निश्चय की माता जी के चैनल डिंपल मलहन ब्लॉग की वीडियो को एडिट करती है। इनके मम्मी पापा बिहार में रहते है। 

कहा तक पढ़ाई की है रुचिका राठौड़ ने ?

इन्होंने जर्नल लिशिम की पढ़ाई की है । पहले ये दिल्ली मेडिकल की पढ़ाई करने आई थी । लेकिन वो घर वाले से छुप कर जर्नल लिशिम की पढ़ाई कर रही थी । उन्होंने अपने घर वाले को कहा था कि वह मेडिकल की तैयारी में जुटी है लेकिन वो बैकअप के लिए इसको भी पढ़ रही है। लेकिन वह मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर रही थी। उनका मन उसमें नहीं था। 

इनकी कहानी को ट्रिगर्ड इंसान ने अपने एक स्टोरी टाइम वीडियो में भी बताया है। 
कैसे मिले दोनों?

ये दोनों 2017 में एक कमान फ्रेंड के माध्यम से मिले और इनकी दोस्ती एक साल तक चली फिर निश्चय को एक साल बाद रुचिका ने है कहा । रुचिका को प्रपोज करने में एक साल लग दिया भाई ने।

ये दोनों एक साथ काफी लंबे समय से साथ में है । लोगो ने इनको परेशान कर दिया कि रुचिका कौन है कौन है बोल कर फिर उन्होंने 2024 से अपनी विडियोज में लोगो को हिंट देना शुरू किया । लोग उनको बोल बोल कर चिढ़ाने लगे । जब निश्चय लाइव स्ट्रीमिंग करता था तब लोग उसको रुचिका के नाम से सुपर चैट किया करते थे । ये पल बहुत ही मजेदार और खुशी से भरा था उनके लिए वह अपनी वीडियो में खूब खुश दिखाई दे रहे थे। जिससे जिन लोगों को शक था कि रुचिका ही उनकी गर्लफ्रेंड है ये पक्का हो गया । फिर उन्होंने उनकी तस्वीरें अपने वीडियो में इस्तेमाल की । 
बीच बीच में वह अपने और रुचिका राठौड़ के बारे बताते रहते थे।



0 Response to "फ़ेमस भारतीय यूट्यूबर ट्रिगरड़ इंसान की सगाई किसके साथ हुई ? Who is the famous Indian YouTuber Triggered Insaan engaged to? "

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article