-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में 6 जनवरी को स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में 6 जनवरी को स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में 6 जनवरी को स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टी आर कंवर (रिटायर्ड DSP)
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेश अग्रवाल (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष) द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रोहित साहू , श्री नरेश सिंह, विजय यदु , श्री शत्रुघ्न साहू ,उर्वशी साहू ,श्री डलवा साहू , श्री दिनेश अग्रवाल, श्री बी आर नाग , श्री ज्ञानेश्वर साहू, श्री मुरली सिन्हा, श्री पवन निषाद, श्री भगत मार्कण्डेय, श्री नारायण ध्रुव, श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर, श्री अशोक साहू एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। नूतन साहू द्वारा राजगीत गाया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय में संकाय वाइस प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया एम. ए. समाजशास्त्र में योगिता साहू, बी एससी में राज सोनी, बी कॉम में नूतन और बी ए में भेमिन साहू को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। उसके पश्चात खेल उत्सव और युवा उत्सव में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

0 Response to "यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में 6 जनवरी को स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article