-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
दीपक साहू की कविताओं का दो जनवरी को रायपुर आकाशवाणी से प्रसारण

दीपक साहू की कविताओं का दो जनवरी को रायपुर आकाशवाणी से प्रसारण

मगरलोड 30 दिसंबर (The Magarlod News)। ग्राम मोहंदी निवासी युवा कवि दीपक साहू की छत्तीसगढ़ी कविताओं का प्रसारण दो जनवरी को रायपुर आकाशवाणी से किया जाएगा। युवाओं के समर्पित कार्यक्रम युवावाणी के क्रम माटी के आखर में उनकी कई कविताएं एक साथ शाम पांच बजकर 10 मिनट पर प्रसारित होगी। इस संबंध में दीपक साहू ने बताया कि नए साल के मौके पर विभिन्न विषयों पर आधारित कई कविताएं प्रसारित होंगी। इनमें नए साल, छत्तीसगढ़ के माटी और युवा जागरण विषय शामिल है। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जब उनकी कविताएं आकाशवाणी में प्रसारण के लिए चयनित हुई है। उनके इस सफलता पर उनके चाहने वालों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। इससे पहले साहू को साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं।

0 Response to "दीपक साहू की कविताओं का दो जनवरी को रायपुर आकाशवाणी से प्रसारण"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article