सुरेश चेलक कि मांग पर नावागांव मे लाखो रु का निर्माण कार्यों कि सौगात दिए प्रभारी मंत्री
सोमवार, 13 जनवरी 2025
Comment
मगरलोड। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव (धौ.) मे समस्याओ को देखते हुए उपसरपंच सुख्द्र चेलक विगत समय से लगातार विभिन्न निर्माण कार्यों कि मांग किया था जिसे कार्यों कि महत्त्व को समझते हुए धमतरी जिले का प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने ग्राम पंचायत नावागांव मे 14.75 लाख रु कि टीना शेड और सी सी रोड निर्माण कार्य कि शौगात प्रदान किये वही निर्माण कार्यों कि स्वीकृति मिलने से सुरेश चेलक ने भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का और प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा का धन्यवाद दिए
0 Response to "सुरेश चेलक कि मांग पर नावागांव मे लाखो रु का निर्माण कार्यों कि सौगात दिए प्रभारी मंत्री"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें