अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने भूपेंद्र चेलक
मंगलवार, 7 जनवरी 2025
Comment
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के 57वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 3.4 व 5 जनवरी 2025 को राजनादगांव में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला संयोजक गजेंद्र जांगड़े, विभाग छात्रा प्रमुख वैशाली प्रजापति प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र चेलक, जागृति गायकवाड़ और तारेद्र साहू को नए दायित्व सौंपे गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के 57वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 3,4 व 5 जनवरी 2025 को राजनांदगांव में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधिवेशन में जिला संयोजक गजेंद्र जांगड़े विभाग छात्रा प्रमुख वैशाली प्रजापति प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र चेलक, जागृति गायकवाड़ और तारेंद्र साहू को नए दायित्व सौंपे गए। इन कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय और प्रांतीय मुद्दों पर चर्चा की गई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। अधिवेशन के अंत में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे विद्यार्थी परिषद के आदशों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने भूपेंद्र चेलक"
एक टिप्पणी भेजें
यहां टिप्पणी दर्ज करें