-->

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736

विज्ञापन, के लिए संपर्क करें 8839735736
साहू मेडिकल स्टोर भोथीडीह
धमतरी: खिसोरा हत्याकांड: बड़ा भाई शादी की बात को लेकर था नाराज, विवाद होने पर छोटे भाई ने कर दी हत्या। स्रोत..............ind news24।

धमतरी: खिसोरा हत्याकांड: बड़ा भाई शादी की बात को लेकर था नाराज, विवाद होने पर छोटे भाई ने कर दी हत्या। स्रोत..............ind news24।


क्या है सच क्या है झूठ सच की जड़ तक पहुंचेगी हमारी टीम ।..... 
बने रहे अपने विश्वसनीस न्यूज पोर्टल से 


धमतरी। ग्राम खिसोरा में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें आरोपी छोटा भाई ही निकाला। मामूली सी बात पर बड़े भाई का गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा खिसोरा चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुत्र सनत विश्वकर्मा को दिनांक 27 दिसंबर की रात 9 बजे से 28 की सुबह 7 बजे के मध्य ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे कोई अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दिया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी करेली बड़ी में धारा 103 बी०एन०एस० कायम कर विवेचना मे लिया गया।

चौकी करेली बड़ी द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की मामले में संलिप्त आरोपी मठ मैदान के पास घुम रहा है। तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ के मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 27.12.24 को घर मे शादी की बात को लेकर वाद-विवाद कर घर से निकल गया था। जिसको मनाने के लिए गया था कि चलो भाई वो लड़की अच्छी नही है, उस लड़की से शादी नही करेंगे और अच्छी लड़की देखेंगे बोलने पर मृतक अपने भाई को तुम उसको अच्छी नही है बोलते हो कहकर मृतक आक्रोश मे आकर आरोपी का गला दबा दिया था।

मृतक काफी शराब के नशे में था जिस पर से आरोपी अपने
हाथ मे पहने चुड़ा से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया
जिससे मृतक जमीन पर गिर गया फिर आरोपी द्वारा मृतक के
बैग में रखे मटमैला रंग का शर्ट को निकालकर मृतक के गले में
कसकर दोनो तरफ से खिच दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो
गई। बाद मे आरोपी मृतक को छोड़कर घर वापस आ गया।

आरोपी मृतक सनत विश्वकर्मा की मृत्यु की घटना कारित करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष मेमो० कथन लिया गया। अपने कथन के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे का चुड़ा को घटना स्थान मंडी रोड जाने वाली रोड बगरन पाठ मैदान के पास छीन्द झाड़ के पास से निकालकर देने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी का अपराध कृत्य अपराध धारा में संलिप्त पाये जाने से आरोपी अनुराग विश्वकर्मा पिता यशपाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही मे पुलिस थाना मगरलोड, सायबर सेल धमतरी व चौकी करेलीबडी के समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।

न्यूज का स्रोत: ind news 24 dhamtari ( भूपेंद्र)
🖇️

0 Response to "धमतरी: खिसोरा हत्याकांड: बड़ा भाई शादी की बात को लेकर था नाराज, विवाद होने पर छोटे भाई ने कर दी हत्या। स्रोत..............ind news24।"

एक टिप्पणी भेजें

यहां टिप्पणी दर्ज करें

AD 01

Advertise in articles 1 notification

advertising articles 2

Advertise under the article